Principal Message.सदगुण ही ज्ञान है, ज्ञान गंगा का द्यातक यह महाविद्यालय चिरैयाकोट-वाराणसी मार्ग पर बोगरिया बाजार से 1 किमी० पूरक कस्बा बांस गाँव में स्थित हैं |
Admin Message.अपनी गौरव-गरिमा का समाज और शिक्षा में संदेश देने वाला यह महाविद्यालय तरवां (थाना ) चिरैयाकोट-मार्ग पर बोंगरियां
एन. एस. एस. एवं रोवर्स/रेंजर्सी
एन. एस. एस. एवं रोवर्स/रेंजर्स में नामांकन हेतु छात्र/छात्रा
निम्नलिखित निर्देशों पर ध्यान दें :-
महाविद्यालय अनुशासन को पहली प्राथमिकता देना हैं | महाविद्यालय एक सामाजिक संस्था है अभिभावक एवं छात्र
इसके सक्रिय सदस्य हैं | महाविद्यालय अपने छात्र/अभिभावकों से अनुरोध करता है कि वे अपने पाल्य के सम्बन्ध में
समस्त शैक्षिक जानकारी महाविद्यालय से प्राप्त करते रहें एवं अपने पाल्यों को समय से महाविद्यालय
भेजकर महाविद्यालय विकास को नई दिशा प्रदान करें |
महाविद्यालय आपका अपना है इस विद्यालय की अपनी गरिमा, परम्पराएं एवं मान्यताएं हैं | इनकी रक्षा करना, आपका
परम कर्तव्य ही नहीं, धर्म भी हैं | सदाचरण एवं सदव्यवहार से महाविद्यालय में सौहार्द्र का ऐसा वातावरण बनायें जिससे
आपको प्राचार्य, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों से सहयोग एवं मार्ग दर्शन मिलता रहे | महाविद्यालय के भवन एवं सम्पत्ति
को अपने कल्याण हेतु स्वीकार करते हुये इसकी रक्षा एवं विकास का संकल्प लें |
कार्यालय द्वारा प्रसारित सूचना में कोई परिवर्तन सम्भव नहीं हैं | प्राचार्य एवं अनुशासन समीति के तत्कालिक निर्णयानुसार
महाविद्यालय की नियमावली में संशोधन हो सकता हैं, जिसकी सूचना निर्दिष्ट समय पर प्रसारित की जायेगी |
Copyright © 2014 Sri Krishnan P.G. College - www.krishnancollege.org.in
Template by
.