Welcome to
सदगुण ही ज्ञान है, ज्ञान गंगा का द्यातक यह महाविद्यालय चिरैयाकोट-वाराणसी मार्ग पर बोगरिया बाजार से 1 किमी० पूरक कस्बा बांस गाँव में स्थित हैं | यह महाविद्यालय अपने छोटे से ऐतिहासिक पृष्ठभूमि में बड़ी उपलब्धियाँ संजोये हुए हैं | मुझे यह कहते हुये गर्व एवं सुखद अनुभूति हो रही है कि आप जिस संस्था से जुड़ने जा रहे हैं वह समाजसेवी श्री रामनाथ जी का सतत एवं भागीरथ प्रयास है समाज के सम्यक विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है एक आदर्श नागरिक बनने के लिए उच्च शिक्षा नितान्त आवश्यक है शिक्षा मानव की सुसुप्त इन्द्रियों को जागृत करती हैं | | कर्मयोगी भगवान श्री कृष्णा के नाम पर इस महाविद्यालय का नामकरण हुआ | यह पुनीत कार्य करके मैंने गरीब बच्चों को अँधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने का प्रयास किया हैं |
बुढऊ बाबा एवं माता सरस्वती की असीम अनुकम्पा से प्रबन्धक, प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सहयोग एवं परिश्रम से आत्मतीयता की भावना को सुदृढ़ करने का अनवरत प्रयास महाविद्यालय द्वारा किया जा रहा हैं | महाविद्यालय अपने विविध पाठ्यक्रमों एवं अच्छे परिणामों के माध्यम से छात्र/छात्राओं के भविष्य को सँवारने का मार्ग प्रसस्थ कर रहा हैं |
इन्ही शुभकामनाओं के साथ |
डॉ० विजय बहादुर सिंह
Non Teaching
Teaching Staff
Happy Students
Year - 2025
Meet Our Team
Engineer
Engineer
Worker
Worker