Principal Message.सदगुण ही ज्ञान है, ज्ञान गंगा का द्यातक यह महाविद्यालय चिरैयाकोट-वाराणसी मार्ग पर बोगरिया बाजार से 1 किमी० पूरक कस्बा बांस गाँव में स्थित हैं |
Admin Message.अपनी गौरव-गरिमा का समाज और शिक्षा में संदेश देने वाला यह महाविद्यालय तरवां (थाना ) चिरैयाकोट-मार्ग पर बोंगरियां
सदगुण ही ज्ञान है, ज्ञान गंगा का द्यातक यह महाविद्यालय चिरैयाकोट-वाराणसी मार्ग पर बोगरिया बाजार से 1 किमी० पूरक कस्बा बांस गाँव में स्थित हैं | यह महाविद्यालय अपने छोटे से ऐतिहासिक पृष्ठभूमि में बड़ी उपलब्धियाँ संजोये हुए हैं | मुझे यह कहते हुये गर्व एवं सुखद अनुभूति हो रही है कि आप जिस संस्था से जुड़ने जा रहे हैं वह समाजसेवी श्री रामनाथ जी का सतत एवं भागीरथ प्रयास है समाज के सम्यक विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है एक आदर्श नागरिक बनने के लिए उच्च शिक्षा नितान्त आवश्यक है शिक्षा मानव की सुसुप्त इन्द्रियों को जागृत करती हैं |
बुढऊ बाबा एवं माता सरस्वती की असीम अनुकम्पा से प्रबन्धक, प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सहयोग एवं परिश्रम से आत्मतीयता की भावना को सुदृढ़ करने का अनवरत प्रयास महाविद्यालय द्वारा किया जा रहा हैं | महाविद्यालय अपने विविध पाठ्यक्रमों एवं अच्छे परिणामों के माध्यम से छात्र/छात्राओं के भविष्य को सँवारने का मार्ग प्रसस्थ कर रहा हैं |
डॉ० विजय बहादुर सिंह
(एम० ए०, पी० एचडी.)
Copyright © 2014 Sri Krishnan P.G. College - www.krishnancollege.org.in
Template by
.